Saturday, January 24, 2015

नए कंप्यूटर वायरस डुकु की चेतावनी I

स्टक्सनेट एक बहुत ही जटिल किस्म का कंप्यूटर वायरस था जिससे पिछले वर्ष ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े कंप्यूटरों पर हमला किया गया था.

समझा जाता है कि स्टक्सनेट को ईरान के परमाणु केंद्रों पर हमले के लिए बनाया गया था


शोधकर्ताओं को एक नए कंप्यूटर वायरस का पता चला है जिसकी तुलना स्टक्सनेट नामक उस ख़तरनाक वायरस से की जा रही है जिसने दुनिया की तमाम सरकारों को चिंता में डाल दिया था.


नए वायरस का नाम डुकु है और उसे ख़ुफ़िया जानकारियाँ जुटाने के लिए बनाया गया है.
इसका नाम डुकु इसलिए रखा गया है क्योंकि ये ऐसी फ़ाइलें बनाता है जिनके शुरू में डी क्यू लगा होता है.
इसका कोड लगभग स्टक्सनेट की ही तरह का है जिससे ऐसा लगता है कि दोनों वायरसों को बनानेवाले एक ही हैं.
स्टक्सनेट का कोड बनानेवालों की पहचान नहीं हो सकी है लेकिन संदेह इसराइल और अमरीका की सरकारों पर जाता है.
स्टक्सनेट वायरस ने सारी दुनिया में साइबर युद्ध को लेकर एक नया दौर शुरू कर दिया था और इसके बाद तमाम सरकारें अपने ज़रूरी सिस्टमों की सुरक्षा बढ़ाने के उपाय करने लगीं.
इस घटना से सरकारों के एक-दूसरे के यहाँ जासूसी करने और साइबर आतंकवाद जैसे मुद्दे चर्चा के केंद्र में आ गए.

ख़तरा

"ये किसी शौकिया व्यक्ति का काम नहीं, ये किसी बहुत ही तेज़दिमाग़ तकनीक का काम है और उसका मतलब आम तौर पर ये होता है कि इसे किसी ने किसी ख़ास उद्देश्य को लेकर बनाया है"
ग्रेग डे, मुख्य तकनीकी अधिकारी, सिमैन्टेक
डुकु वायरस यूरोप के कई संगठनों और व्यवसायों के कंप्यूटरों पर मिला है.
इसका पता कंप्यूटरों की सुरक्षा के लिए काम करने वाली कंपनी – सिमैन्टेक – ने किया जिसे उसके एक ग्राहक ने आगाह किया था.
ये वायरस स्वयं को संक्रमित कंप्यूटर सिस्टमों से 36 दिनों में अलग कर लेता है.
इससे ऐसा लगता है कि वो ख़ुफ़िया जानकारियाँ एकत्र करता होगा जिनकी सहायता से भविष्य में दूसरे साइबर हमले किए जा सकते हैं.
सिमैन्टेक ने अपने बयान में लिखा है,"स्टक्सनेट से अलग, डुकु में औद्योगिक नियंत्रण सिस्टमों से जुड़े कोड नहीं होते, ना ही वो अपने-आप बढ़ता जाता है.
"निशाना कुछ सीमित संगठनों के ख़ास हिस्सों को बनाने की कोशिश की गई."
सिमैन्टेक के मुख्य तकनीकी अधिकारी ग्रेग डे ने बीबीसी को बताया कि कि डुकु के कोड बहुत ही अधिक उम्दा थे.
उन्होंने कहा,"ये किसी शौकिया व्यक्ति का काम नहीं, ये किसी बहुत ही तेज़दिमाग़ तकनीक का काम है और उसका मतलब आम तौर पर ये होता है कि इसे किसी ने किसी ख़ास उद्देश्य को लेकर बनाया है."
मगर अभी ये स्पष्ट नहीं है कि ये वायरस कोई सरकार-प्रायोजित वायरस है या इसके पीछे कोई राजनीतिक निहित है.

यह सामग्री BBC Website http://www.bbc.co.uk/  से ली गई है I

1 comment:

  1. Casino Nightclub - Dr. MD
    Enjoy our fantastic VIP experience 영천 출장마사지 at the Wynn! For all ages, you can 진주 출장샵 enter a VIP club experience that lasts for just four 삼척 출장샵 months. 충청남도 출장샵 This 광양 출장마사지 year's

    ReplyDelete