Tuesday, January 27, 2015

सरकारी स्कूलों में नयी तकनीक से कंप्यूटर पढ़ाई की तैयारी I

संवाददाता, पटना अब सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नयी तकनीक की मदद ली जायेगी. इसके लिए सरकारी स्कूलों से कंप्यूटर शिक्षा संबंधी जानकारी ली जा रही है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल 100 से अधिक विद्यालयों में 'एन कंप्यूटिंग' नयी तकनीक से पढ़ाई करायी जा रही है. जल्द ही इसे सभी स्कूलों में लागू किया जायेगा. सस्ता व सरल तकनीक : बिहार में पहली बार इस तकनीक का प्रयोग सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा के लिए किया जा रहा है. इसके जरिये बहुत कम खर्च में अधिक-से-अधिक कंप्यूटर चलाये जा सकेंगे. एक सीपीयू के जरिये करीब 100 कंप्यूटर चलाये जा सकते हैं. इसके संचालन से होनेवाली बिजली की खपत 90 फीसदी कम हो जायेगी. आमतौर पर सामान्य कंप्यूटर पर 110 वाट की बिजली की खपत होती है. वहीं इसके प्रयोग से महज एक वाट ही बिजली खपत होगी. इससे कंप्यूटर शिक्षा पर होनेवाले कुल बजट की 36 फीसदी राशि की बचत हो सकेगी.

यह सामग्री http://www.prabhatkhabar.com/news/patna/story/283332.html से ली गयी है I

No comments:

Post a Comment